• Início
    होम                 पद्धति                 अनुवाद                 साझेदार                 स्‍पेशल 4यू               छात्र               हमारे साथ कार्य करें             फोरम

विदेशियों के लिए पुर्तगाली भाषा


DE  RU  CN  SP  PT  EN


Picture
पुर्तगाली विश्‍व की प्रमुख भाषाओं में से एक है और मूल रुप से बोलने वालों की संख्‍या के अनुसार इसका 6ठा स्‍थान है । यह लगभग आधे दक्षिण अमरीका की भाषा है, अफ्रीका में पूर्वकालिक पुर्तगाली उपनिवेशों की प्रमुख संपर्क भाषा है और उत्तरी अमरीका के विभिन्‍न क्षेत्रों में भी पुर्तगाली भाषा बोलने वालो की बेहद बड़ी संख्‍या मौजूद है । 
स्पेनिश लेखक मिगुएल डी सरवंटेस ने पुर्तगाली को "मधुर भाषा " कहा था, वहीं ब्राजील के लेखक ओलावो बिलाक ने इसका काव्‍यात्‍मक वर्णन करते हुए इसे “लेटियम का अंतिम पुष्प – अदभुत और सुंदर” बताया था। 

यहां (क्लिक) आपको पुर्तगाली भाषा से संबंधित अच्‍छी सामग्री प्राप्‍त हो सकती है ।

अपने सामूहिक इमर्शन कोर्स के अलावा, हम Skype के द्वारा वीडियो कॉल के माध्‍यम से व्यक्तिगत दूरस्‍थ शिक्षा कार्यक्रम भी चलाते करते हैं ।

इसका मुख्‍य उद्देश्‍य विदेशी छात्रों में शीघ्रता से, सक्षमता से और सुविधाजनक तरीके से पुर्तगाली भाषा में प्रवीणता लाना है । इस लक्ष्‍य की प्राप्ति के लिए छात्र में निम्‍नलिखित विशिष्‍टताओं का अवलोकन किया जाता है: मूल भाषा, ब्राजील में निवास की अवधि, व्‍यावसायिक क्षेत्र और कार्य-प्रदर्शन आदि ।
प्रयोग की जानेवाली पद्धति अंतर-सक्रिय और गतिशील है । हम आधुनिक संचार दृष्टिकोण का प्रयोग करते हुए न केवल रोज की व्‍यवहारिक परिस्थितियों पर बल्कि मूलभूत व्‍याकरण और ब्राजील की संस्‍कृति के आवश्यक पहलुओं पर भी ध्‍यान केंद्रित करते हैं।

जहाँ भी और जब भी चाहे, कक्षा लीजिए । जैसे ही हम आपके ऑनलाइन भुगतान को प्रोसेस करते हैं, आप कक्षाएं आरंभ कर सकते हैं !
* आपको Skype, एक हेडसेट तथा एक वेबकेम की आवश्‍यकता होगी ।
Picture
Picture

Powered by Create your own unique website with customizable templates.

  • Início